विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने हल्द्वानी पहुंचकर किया वृक्षारोपण,हरेले कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
रिपोर्ट : नरेश सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज नैनीताल जिले के दौरे पर हैं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज हल्द्वानी पहुंची जहां, उन्होंने हरेले कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और हरियाली के त्यौहार की सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दी।
उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का त्यौहार है लिहाजा हम सबका कर्तव्य है कि पेड़ पौधों को बचाया जाए, उत्तराखंड के अंदर अधिक से अधिक पेड़ हम लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित करने में हम अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें।
बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर ऋतु खंडूरी ने कहा की इस मामले पर उनका बोलना उचित नहीं है लेकिन हमें अपने जीवन में जीत और हार से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए।