लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट और जिलाधिकारी वंदना सिंह में हुई तीखी बहस।
आपदा के कार्यों को लेकर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट हुए नाराज।
सिंचाई विभाग और वन विभाग के बीच काम दिए जाने को लेकर तकरार।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा ऐसे माहौल में नही हो पायेगा काम।
सांसद अजय भट्ट बोले मुझे समझ नही आ रहा ये जिले में ये क्या चल रहा है।
सांसद अजय भट्ट सर्किट हाउस में ले रहे थे दिशा की बैठक।
हल्द्वानी। काठगोदाम सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट के अध्यक्षता में दिशा की बैठक की दिशा उसे वक्त बदल गई जब विधायक ने हंगामा कर दिया विधायक और जिलाधिकारी के बीच में जमकर बहस हुई।
पूरा मामला आपदा के तहत गोला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर है जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है जबकि विधायक ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई।
जबकि जिलाधिकारी का कहना था कि उनके द्वारा वन विभाग को काम किए जाने को कहा गया है। सांसद के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही अंत में संसद को कहना पड़ा कि आखिर जिले में यह चल क्या रहा है।