ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ बिना इजाजत संरक्षित प्रजाति खैर के दो पेड़ काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिवालिक रेंज के वन संरक्षक राजीव धीमान ने बताया कि पीयूष अग्रवाल के खिलाफ लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढ़ांग रेंज में खैर के पेड़ काटने के मामले में वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि पीयूष अग्रवाल ने अपनी निजी संपत्ति को विकसित करने के लिए दो दर्जन से अधिक पेड़ काटने की अनुमति ली थी, लेकिन इनके साथ ही संरक्षित प्रजाति खैर के भी दो पेड़ काट दिए गए।

वन अधिकारी को जांच के आदेश

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने क्षेत्र के प्रभागीय वन अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा. प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश से विधायक हैं और पुष्कर सिंह धामी सरकार में वित्त मंत्री हैं।

डीएफओ आकाश गंगवार ने कहा कि संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ों की कटान का मामला गंभीर है. पेड़ों की गिनती कर भूस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्रवाई चल रही है और नियम के मुताबिक आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वहीं आरोपी पीयूष अग्रवाल ने वन विभाग के दावों को खारिज करते हुए सफाई दी. उन्होंने कहा कि हमें डीएफओ से कटान की अनुमति लेने के लिए कहा गया था. हमें बताया गया कि प्रक्रिया में बदलाव किया गया है और पहले तहसीलदार व पटवारी की रिपोर्ट अनिवार्य है।

हमने दोनों अधिकारियों से अनुमति ली, जिसकी रिपोर्ट हमारे पास है. उन्होंने आगे कहा कि पटवारी ने मौके पर जाकर जांच की और रिपोर्ट भेज दी थी. मुझे नहीं लगता कि कोई अवैध कार्य हुआ है. अगर ऐसा कुछ हुआ भी होगा, तो नियमानुसार जुर्माना भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : प्राणी उद्यान में जानवरों के लिए जू प्रबंधन ने जानवरों के लिये खास इंतजाम, वीडियो....

You missed

error: Content is protected !!