श्री दक्षेश्वर सिलोर महादेव मंदिर मे श्रीमद् विष्णु पुराण कथा का आज समापन हो गया
रिपोर्टर -बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। दक्षेश्वर मन्दिर समिति सिलोर महादेव, तिपोला के तत्वावधान मे तिपोला स्थित श्री दक्षेश्वर सिलोर महादेव मंदिर मे आठ दिनो से चल रहे विष्णु पुराण कथा का आज पूर्णाहुति भण्डारे के साथ समापन हो गया।
बता दे कि श्री दक्षेश्वर सिलोर महादेव मंदिर मे श्रीमद् विष्णु पुराण कथा 28 से 3 तक चल रहा है। जहा पर आज श्रीमद् विष्णु पुराण कथा ज्ञान का पूर्णाहुति भण्डारे के साथ समापन हुआ।
जिसमे आचार्य व्यास वाचक बालादत्त जोशी बोनीगाड़, चौखुटिया निवासी द्वारा श्रीमद् विष्णु पुराण कथा का ज्ञान दिया जा रहा है। यहा पर लगभग 16 गावों के ग्रामीण श्रीमद् विष्णु पुराण कथा सुनने के लिए प्रतिदिन आते है।
मुख्य यजमान के तौर पर श्रीमती एवं श्री रविंद्र सिंह खाती पापड़ा व श्रीमती एवं श्री भगवत सिंह बिष्ट सागुड़ा वाले रहे।
संरक्षक के तौर पर माधव गिरी महाराज उपस्थित रहे।