हल्द्वानी में नाले में बहे बच्चे की लाश जयपुर बीसा के पास से बरामद किया गया
रिपोर्टर – नरेश सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। इंदिरा नगर क्षेत्र से 31 जुलाई को नाले में बहे बच्चे का शव मिल गया है बच्चों का शव जयपुर बीसा के पास से बरामद किया गया है।
पहाड़ों में भारी बारिश के चलते 7 साल का रिजवान नाले के तेज बहाव में बह गया था।
जिसके बाद एसडीआरएफ सहित पुलिस टीम बच्चों की खोजबीन में जुटी थी और आज बच्चे का शव नाले से 4 किलोमीटर दूर बरामद हुआ है।
सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद परिजनों ने बच्चों के शव की शिनाख्त करी शव मिलने के बाद बच्चे के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है नैनीताल जिले में अब तक दो लोगों की नाले में बहने से मौत हो चुकी है।