खबर शेयर करे -

संस्पेंड हुए कार्मिकों की बहाली नहीं होने से एआटीओ कार्यालय रानीखेत के समस्त मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी पूरे दिन रहे हड़ताल पर

रिपोर्टर -बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। चारधाम मार्ग पर रूद्रप्रयाग टेपों ट्रेवलर सड़क दुर्घटना हादसे के बाद संस्पेंड हुए कार्मिकों की बहाली नहीं होने से परिवहन विभाग से मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रर्दशन किया जा रहा है।

6 अगस्त, 2024 को एआटीओ कार्यालय रानीखेत के समस्त मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहे।

जिस कारण रानीखेत क्षेत्रार्गत रहने वाले लोगों का लाईसेन्स, पंजीयन एवं अन्य वाहनों से सम्बन्धित कार्यो पूर्ण रूप से ठप रहा।

निलंबित कार्मिकों की बहाली ना होने पर आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर मुकेश तिवारी, राकेश गंगोला, रविन्द्र कुमार, चन्दन प्रकाश, विनोद कुमार, संदीप कुमार, पिंकी आदि मौजूद रहे।