पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने परिवहन विभाग द्वारा नामित ए टी एस फिटनेस सेंटर में वाहन स्वामियों आयोजित धरना प्रदर्शन में लिया भाग
फिटनेस सेंटर बंद कराने तथा अराजकता फ़ैलाने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग
रिपोर्टर – नरेश सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। हरीश पनेरू की चेतावनी सुन मौके पर पहुंचे सी ओ हल्द्वानी नितिन लोहनी कोतवाल एस के मलिक पुलिस बल के साथ पहुंचे।
काफी गहमागहमी के बाद बात चीत शुरू हुई।
जिसमें उक्त दोनों मांगों को पुरा करने के लिए कल तक का समय सी ओ हल्द्वानी एवं ए आर टी बात कही गयी तथा कल तक कारवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर टूक यूनियन पी सी जोशी महामंत्री पांडे जी सहित सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।