ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पहले शराब पी, फिर हुई कहासुनी…नशे की हालत में दोस्त का किया कत्ल

अल्मोड़ा/द्वाराहाट। दूनागिरी क्षेत्र के ग्राम टोढरा में एक मजदूर की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत टोढरा सहित क्षेत्र में तीन मजदूर पाइप लाइन बिछाने का कार्य करते थे।

देर रात शराब के नशे में तीनों मजदूरों की आपस में कहासुनी हुई। जो मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान दो मजदूरों ने बेचू आलम (30) पुत्र धामू निवासी जौकटिया मदरसा थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार को लोहे की रौड से मार दिया।

दोनों अभियुक्त रमाकान्त कुमार (23) व भुवन ठाकुर (26) निवासी जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार के रहने वाले हैं।दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने एक नशा तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!