केंद्रीय कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों के वेतन में होगी बड़ी वृद्धि
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन
केद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने आठवां पे कमीशन लागू करने का ऐलान कर दिया है।
यह 2026 से लागू होगा. अभी तक कर्मचारियों को सातवें पे कमीशन के तहत वेतन मिलता था. इसके अलावा कैबिनेट ने श्रीहरिकोटा में एक नए लॉन्च पैड की अनुमति दे दी है, इससे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष अभियान को गति मिलेगी।
कैबिनेट मीटिंंग के बाद ब्रीफिंंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया किपीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें पे कमीशन के गठन को मंजूरी दी है. अगले साल से इसे लागू होना है, लेकिन इसके लिए जल्द ही एक आयोग का गठन किया जाएगा. इसके अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का ऐलान भी जल्द होगा।
2016 में गठित हुआ था 7 वां पे कमीशन
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 7 वें पे कमीशन के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जाता है, यह 2016 में गठित हुआ था. अब 8 वां पे कमीशन 2026 से लागू किया जाएगा. इसके लिए समय रहते सुझाव, सिफारिशें आदि आ जाएं इसलिए इसका गठन जल्द किया जाएगा. इसमें एक अध्यक्ष और दो सदस्य होंगे जिनके नाम का ऐलान जल्द होगा।
श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी दे दी है. यह आधुनिक होगा. इससे नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च व्हीकल के लिए ये मददगार होगा. इस लांच पैड पर राकेट को लिटाकर असेंबल करके वापस सीधा खड़ा किया जा सकेगा. इसकी लागत 3985 करोड़ आएगी. इसकी कैपेसिटी पहले के दो लांच पैड से ज्यादा होगी।
48 महीने में पूरा होगा काम
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड का काम अगले 48 माह में पूरा कर लिया जाएगा. इसे अगले 30 सालों को ध्यान में रखकर तेयार किया जाएगा. भविष्य में इसरो को मानव चंद्रयान मिशन लॉन्च करने वाला है, उसमें भी इस लॉन्च पैड का प्रयोग किया जाएगा।
