ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। आज राज्य भण्डारण निगम नवीन मंडी हल्द्वानी में भण्डारण विकास और बिनियामक प्राधिकरण भारत सरकार के बित्तीय सहयोग से सहकारी प्रबंध संस्थान राजपुर देहरादून के द्वारा WDRA- Act पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :  पर्वतीय होली पर उत्तराखंड में छुट्टी का ऐलान, 15 मार्च को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित

कार्यक्रम में किसानो, मिलर्स, एवं व्यापारियो ने भाग लिया। उपस्थित प्रतिभागियो को वेयर हाउस की कार्यप्रणाली तथा अन्य बिषयो की जानकारी दी गयी।

किसानो को उनकी पैदावर कैसे बढे तथा कैसे उसे सुरक्षित रखे इस पर चर्चा की तथा वेयरहाउस के बारे में बताते हुये WDRA-Act के बारे में बिस्तार से बताया।

error: Content is protected !!