हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रतिभाग करेंगे।
15000 से अधिक दर्शकों के बीच भव्य समापन कार्यक्रम होगा।
जिसमें बॉलीवुड स्टार सुखविंदर सिंह सहित कई प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सर्किट हाउस में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने खेल निदेशक सहित पुलिस नैनीताल जिला प्रशासन के साथ विस्तार से बैठक करते हुए समापन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि समापन कार्यक्रम में क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, यातायात व्यवस्था और VIP की सुरक्षा सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है।
जिसको लेकर सभी विभागों को और प्रशासन के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। समापन कार्यक्रम ऐतिहासिक और भव्य हो इसके लिए हर प्रकार से मॉनिटरिंग की जा रही है।
वही खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि खेल विभाग जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा और राष्ट्रीय खेलों के समापन को भव्य बनाने में हर संभव सहयोग करेगा।