ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सट्टे की खाई-बाड़ी करने वालों पर नैनीताल पुलिस की कार्यवाही

बनभूलपुरा पुलिस की 5 टीमों द्वारा एक साथ कार्यवाही करते हुए 9 अभियुक्तों को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध जुआ/ सट्टा का कारोबार करने वालो की रोकथाम व आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन कर रणनीती बनाकर थाना क्षेत्र मे अलग -अलग जगहो से सार्वजनिक स्थानो पर सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ 09 अभि0 गणो को गिरफ्तार किया गया।
उक्त के कब्जे से पैन गत्ता , सत्ता पर्ची व कुल नगदी – 22580/- रु0 बरामद किये गए।
उक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी-
1- गुलफाम पुत्र शमशुद्दीन निवासी बड़ी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल
2- वसीम पुत्र सलीम निवासी इन्द्रानगर ठोकर से नीचे वनभूलपुरा जिला नैनीताल
3- रिजवान पुत्र शाहिद निवासी निसाद स्कूल के पास छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा
4- पप्पू पुत्र असगर निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा
5- रियाज खान पुत्र बग्गुलखान निवासी ला0न0 18 मदरसे के पीछे थाना वनभूलपुरा
6-मौ0 फरमान पुत्र वसीर अहमद निवासी इन्द्रानगर वार्ड न0 14 साबरी मस्जिद थाना वनभूलपुरा
7- राकेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी नूरी मस्जिद छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिलानैनीताल
8 – वाहिद पुत्र पुत्र अकबर हुसैन निवासी वार्ड न0 31 कब्रिस्तानगेट न0 02 थाना वनभूलुपुरा
9- मौ0 अजीम उर्फ राजा पुत्र जलील अहमद निवासी इन्द्रागर दुर्गा मंदिर थाना वनभूलपुरा उम्र

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: बाजार क्षेत्र में आवारा साडों का आतंक, आपस में लड़ें तीन सांड, बाजार में मची अफरा तफरी, वीडियो...

You missed

error: Content is protected !!