नैनीताल की उच्च श्रृंखलाएं स्नो व्यू, हिमालय दर्शन और किलबरी में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिले
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। शीतकाल की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटक नैनीताल पहुँच रहे है । नैनीताल की उच्च श्रृंखलाएं स्नो व्यू, हिमालय दर्शन और किलबरी में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे है।
नैनीताल में कल हुई बर्फबारी के बाद मौसम खुशगवार बना हुआ है । मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के अनुसार दो दिन से नैनीताल में मौसम ने करवट बदली। नगर में बर्फबारी के चलते पर्यटकों का आगमन भी शुरू हो गया है।
नगर में पर्यटकों की भीड़ बर्फ देखने के लिए उमड़ रही हैं। वहीं पर्यटक स्थल हिमलाय दर्शन में पर्यटक अपने परिवार के साथ बर्फ का जमकर लुफ्त उठा रहे है, तो वही गुनगुनी धूप का भी आनंद ले रहे है।
पर्यटकों की भीड़ पहुँचने ने स्थानीय व्यापारियों के भी चेहरे खिल उठे है। वही किलबरी मार्ग में भारी जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग जाम को खुलवाने में लग रहे। स्नोफॉल देखने के लिए हिमालय दर्शन में पर्यटकों की रही भीड़।
