ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जनता से सीधा संवाद विकास का वादा

जनता ने मुझे मैदान में उतारा है: ललित जोशी

हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने सोमवार को चौफुला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संपर्क किया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस अभियान में बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए नजर आए।

जनसंपर्क अभियान के दौरान रास्ते में बीजेपी के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की मुलाकात हुई तो ललित जोशी ने उनसे आशीर्वाद लिया। विधायक भगत ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता उत्साहित दिखे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 17 जून 2025

ललित जोशी ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह चुनाव जनता का है और उन्होंने मुझे मैदान में उतारा है। हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति का विकास करना है, न कि नफरत फैलाना।

उन्होंने याद दिलाया कि जब ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनें जब्ती की कगार पर थीं, तब वह जनता के साथ खड़े थे, और आज जनता उन्हें अपना समर्थन दे रही है।

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, और सत्ता में बैठे नेता अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

महंगाई आसमान छू रही है, जिससे आम जनता की परेशानियां बढ़ी हैं। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के बेरोजगार युवा अब भी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बीजेपी सरकार धर्म की राजनीति कर रही है और समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है और उससे मोह भंग कर चुकी है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान कई मतदाताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। स्थानीय लोगों ने कहा, “हम विकास चाहते हैं, और ललित जोशी ने हमेशा हमारी समस्याओं को प्राथमिकता दी है।

जनसंपर्क अभियान ने हल्द्वानी में कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश की। अब देखना यह है कि चुनाव परिणाम जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

इस जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, समाजसेवी योगेश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, केदार पलड़िया, शानू बिष्ट, दीप चंद्र पाठक, जग मोहन बगड़वाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

error: Content is protected !!