ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने वाली युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

हल्द्वानी। अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने वाली युवती की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है बताया जा रहा की युवती 31 जनवरी को अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी।

जानकारी के मुताबिक युवती के पिता का एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके के बाद से वह मानसिक तनाव में थी. पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा निवासी युवती ने 31 जनवरी को पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी।

युवती को गंभीर हालत में डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया. हल्द्वानी में पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जहां परिजन शव को अल्मोड़ा ले गए।

पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के ग्राम दन्या निवासी मोहन चंद्र पालीवाल की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी उनकी मौत से कुछ समय पहले पत्नी दुनिया छोड़ चुकी थी।

मोहन पालीवाल की मौत के बाद दो बच्चे अनाथ हो गए थे.चाचा व ताऊ का परिवार दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे पिता की मौत के बाद 23 वर्ष की किरन पालीवाल तनाव में चली गई।

जहां पूर्व में भी उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की प्रयास किया था जहां वह बच गई।
बीते 31 जनवरी किरन ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली थी। 

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन कार्यक्रम हेतु एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

You missed

error: Content is protected !!