हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने 3800 मतों से हार के बाद आज हल्द्वानी शहर में आभार रैली निकाली।
उन्होंने मौन यात्रा निकालते हुए हल्द्वानी की जनता का आभार जताया और इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कई तरह के सवाल उठाए।
ललित जोशी ने कहा कि इस चुनाव में गजराज बिष्ट की जीत हुई है उन्हें इस बात का कोई गम नहीं है की कोई जीता है या कोई हारा है।
उन्होंने गजराज बिष्ट को बधाई भी दी है लेकिन सवाल यह है कि हजारों वोटो से हल्द्वानी विधानसभा जीतने के बाद हम 3800 वोटो से हारे हैं लेकिन सवाल यहां पर खड़ा हो रहा है कि 6700 मतपत्र कैसे रिजेक्ट हो गए आखिर बड़ी संख्या में ब्लैंक मत पत्र का होना यह हमारे मन में शंका पैदा करता है।
ललित जोशी ने कहा कि वह जनता के बीच में तो जा ही रहे हैं साथ में जो भी संवैधानिक विकल्प होता है उसे पर भी विचार कर रहे हैं।
जो जीत गया उसे बधाई लेकिन हमारी हार के पीछे कारण को जानकर ही हम दम लेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी न्याय की देवी कोडगाड़ी माता के बीच भी जाएंगे।
