जायसवाल स्वीट सहित तीन दुकानों पर निगम की बड़ी कार्रवाई; सड़क पर अतिक्रमण, गंदगी और कीट मिलने पर ₹15,000 का चालान, फूड लाइसेंस निलंबित
हल्द्वानी। आम तौर से बाजार की बनी हुए खाद्य पदार्थों से बनी मिठाई समोसे एवं मोमो बड़ी स्वाद से खाते हैं और शायद वो आप लोगों को स्वादिष्ट भी लगती होंगी ,लेकिन बनाने की विधि एवं रख रखाव किस तरह से इन खाद्य पदार्थों को तैयार किया जाता है और किसी तरह इनका भंडार किया जाता है ये सोचनीय विषय है।
बनाने वाले ने तो बेचने के लिए बनानी है चाहें वो किस भी विधि से बनाते हैं इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है हमे सिर्फ स्वाद चाहिए , लेकिन आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर शहर का भ्रमण किया जो हकीकत देखने को मिली हाल वह भी आश्चर्यचकित है।
नजारा उन्होंने देखा वो आश्रचर्य गई है समोसे बने हुए रखे हुए है और कॉक्रोच एवं चूहे खा रहे हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से। खाद्य टीम को मौके पर बुला कर जयसवाल एवं दो दुकानों के फूड लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए।
जिस पर इनका सड़क से बाहर सामान रखने पर एवं गंदगी पर 15000 का चालान नगर निगम के द्वारा किया गया सामने की नाली को अतिक्रमण मुक्त कराकर सफाई कराई गई।
