हल्द्वानी। नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी सफाई नायकों के साथ बैठक करते हुए उनके सुझावों को लिया।
इसके अलावा सफाई व्यवस्था नियमित हो इसके लिए प्रत्येक पार्षद के ऑफिस में बायोमेट्रिक लगाने के निर्देश दिया, ताकि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से वार्ड में जाकर सफाई कर सके इसके लिए पार्षद के घर में बायोमेट्रिक में जाकर अंगूठा लगाना होगा।
इसके अलावा जो सफाई कर्मचारी काम करते नहीं पाए जाएंगे।
उन्हें तत्काल हटाया जाएगा मैंने बताया कि लगभग 800 सफाई कर्मचारी नगर निगम के 60 वार्डों की सफाई करते हैं।
शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता की श्रेणी में बेहतर रैंक में लाने के लिए अभी से प्रयास करना आवश्यक है। ।