ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नवनियुक्त सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताई।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का मुख्य शहर है यहां पर अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए आपसी सामंजस्य बनाकर दूर किया जाएगा उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं को लेकर व्यापारियों के साथ भी बैठ कर उनके सुझाव ले जाएंगे ।

इसके अलावा बाजारों में जहां कहीं भी फुटपाथ और सड़कों पर जिन लोगों ने भी अतिक्रमण किया है अभियान चलाकर उनको हटाने का कार्य किया जाएगा शहर की कानून और शांति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन के साथ भी बैठक कर व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा।

इसके अलावा शहर में चलने ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है।

इस गाइडलाइन के अनुसार उनको संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जो लोग जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  डीएम वंदना का एक्शन मोड: हल्द्वानी में विकास कार्यों की जमीनी पड़ताल

You missed

error: Content is protected !!