नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ एक नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत सभी थाना/चौकी/SOG प्रभारियों को नशे के तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एंव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो / वस्तुओ की तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये लक्ष्मी टाकीज के पास टैम्पू स्टैण्ड से चैकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से 17 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध मे थाना हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 30/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
उलफत अली पुत्र मेहबूब अली निवासी सिरौलीकला आला हजरत गेट वार्ड न0 35 थाना पुलभट्टा उधम सिंह नगर ।
