ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। बुधवार को सरेराह एक व्यापारी नेता के बेटे को दो तीन लोगों ने मिलकर बाजार में पीट दिया।

इसके बाद चोर कहकर उसे दौड़ाने लगे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मारपीट करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। दोनों युवकों का 151 के तहत चालान किया है। धान मिल निवासी व्यापारी राजीव अग्रवाल की बर्तन बाजार में दुकान है।

वह वर्तमान में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हैं। राजीव के 28 वर्षीय बेटे अनुज अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को वह दुकान से घर की ओर जा रहे थे। स्कूटी सवार अनुज कारखाना बाजार पहुंचे तो ठेलों के कारण आगे जाम लगा था।

अनुज का आरोप है कि उसने एक ठेले वाले को किनारे होने के लिए कहा तो वह बिफर गया। कुछ देर में गाली-गलौज शुरू हो गई। अनुज के मुताबिक ठेले वाले ने आवाज देकर अपने साथियों को बुला लिया और उन्हें दौड़ा दिया।

वह स्कूटी से भागे तो ठेले वाले चोर-चोर चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़े। दो तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। उनके गले, छाती, पीठ और पेट में काफी चोटें आ गईं।

उन्होंने स्कूटी छोड़ दौड़ लगाई, लेकिन तभी भीड़ ने दबोच लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि भीड़ ने अनुज के साथ मारपीट नहीं की थी। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हो रही है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नशा मुक्ति अभियान और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता का नैनीताल पुलिस पढ़ा रही है पाठ
error: Content is protected !!