खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। भाजपा युवा संकल्प सेवा समिति के बैनर तले युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया।

युवाओं ने रक्तदान करते हुए कहा कि शहर और पहाड़ी क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले जरुरतमंदों को खून के लिए भटकना न पड़े इसके लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता होनी चाहिए।

रक्तदाताओं ने युवाओं ने आगे आकर रक्तदान करने की अपील की साथ ही रेगुलर रक्तदान करने की शपथ भी ली।

वहीं इस मौके पर भाजपा से जुड़े तमाम बड़े नेता भी नजर आए और उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया और ऐसे कैंपों को लगातार हर क्षेत्र में आयोजित करवाने की बात कही।