खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पूर्वी खेडा, गौलापार हाल निवासी अमरावती विहार हल्द्वानी निवासी ललित मोहन कर्नाटक व स्व० सुनीला कर्नाटक के सुपुत्र उत्कर्ष कर्नाटक ओ०टी०ए० चैन्नई में आयोजित पासिंग ऑउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने।
उत्कर्ष ने अपनी इण्टरमीडिएट की परीक्षा सैनिक – स्कूल घोडाखाल नैनीताल से उत्तीर्ण की। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग (बी०टेक०) की परीक्षा बिड़ला एप्लाइड साइंसेज संस्थान भीमताल से उत्तीर्ण की। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सी०डी०एस० की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् उनका चयन सेना में हुआ।
“वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बेलवाल ने उत्कर्ष कर्नाटक को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी।और कहा कि भारतीय सेना में उत्कर्ष का लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।”

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : 6 महीने से वेतन नहीं मिलने और अन्य मांगों को लेकर ऊर्जा आउटसोर्सिंग श्रम संगठन ने मुख्य अभियंता कुमाऊं क्षेत्र को दिया ज्ञापन
error: Content is protected !!