उत्तराखंड के नैनीताल जिलों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई वहीं धानाचुली मनाघेर मुक्तेश्वर क्वेंदल कुटियाखाल पहाड़ पानी में देर रात 1 इंच से 3 इंच तक बर्फबारी हुई है।
पर्यटकों के साथ साथ किसानों के भी चेहरे खिले जहां एक तरफ पिछले हफ्तों से मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से जीवन अस्त्र-शास्त हो गया था और लोगों को कहीं दिक्कत हो सामने भी करना पड़ रहा था ।
अचानक रात को मौसम ने रंग बदला और और मौसम विभाग के सटीक भविष्यवाणी से देर रात ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला।
