खबर शेयर करे -

दिनदहाड़े पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

उत्तराखंड में खनन माफियाओं के हौंसवे बुलंद हो रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल में खनन माफियाओं ने कवरेज करने गए एक पत्रकर पर ही हमला कर दिया।

इस हमले में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्रकार ने इसकी तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

पौड़ी जिले के कोटद्वार खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बढ़ गए हैं कि दिन दहाड़े प्रशासन की नाक के नीचे नदियों से अवैध खनन करते हैं।

अगर कोई पत्रकार इनकी चोरी को उजागर करने घटनास्थल पर पहुंचता है तो ये माफिया जानलेवा हमला कर देते हैं। ऐसा ही मामला पौड़ी गढ़वाल से सामने आया है।

पौड़ी के कोटद्वार के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस घायल पत्रकार को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई।

पत्रकार के सिर पर तीन टांके लगे हैं। पुलिस ने भी हमले में घायल पत्रकार की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।