नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल से भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट के कार्यालय का शुभारंभ सुबह पूजा कर किया गया।
उसके पश्चात् प्रचार प्रसार हेतु प्रत्याशी द्वारा रॉयल होटल कंपाउंड, बड़ा बाजार, मल्लीताल बाजार, सदर, गाड़ी पड़ाव आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सम्पर्क किया।
शाम को 5:00 बजे मल्लीताल गोलघर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीवंती भट्ट के कार्यालय का उद्धघाटन माननीय नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद माननीय अजय भट्ट व नैनीताल की लोकप्रिय विधायक सरिता आर्या जी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री माननीय अनिल कपूर डब्बू भी उपस्थित रहे प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट, मंडल प्रभारी दिनेश खुल्बे, मंडल चुनाव प्रभारी श्री कमल नयन जोशी, तथा भारी संख्या मैं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।