हल्द्वानी में झोडा चाचरी उत्सव के रूप में अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाया गया।
कुसुमखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में झोडा चाचरी नृत्य किया।
अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना को लेकर उसकी पहली वर्षगांठ पर उत्सव के रूप में मनाने को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजक विनोद मेहरा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि प्रत्येक वर्ष राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इसे अपनी स्थानीय संस्कृति के हिसाब से उत्सव मनाया जाएगा ।
इसीलिए महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान पहनकर झोडा चाचरी के माध्यम से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है।
