कालाढूंगी पुलिस ने कांवड़ यात्रियों के लिए बैरियर पर की भोजन की व्यवस्था, दिलाया सुरक्षा का एहसास
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गड़प्पू बैरियर पर कांवड़ यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अतिरिक्त, नैनीताल तिराहा, बरहैनी गड़प्पू बैरियर, मोंटेश्वर महादेव मन्दिर, नया गाँव तिराहा, बोर पुल आदि स्थानों पर शिव भक्तों के सुगम आवागमन हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता के लिए पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है। उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पुलिस प्रशासन उनकी मदद के लिए तत्पर है।