हल्द्वानी। समाजसेवी योगिता बनौला के नेतृत्व में माग महीने के शुभ अवसर पर खिचड़ी वितरण किया गया।
इस शुभ अवसर पर अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल, अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल उप सचिव डिंपल पांडे, समाजसेवी विवेक बाबरा, समाजसेवी मनीष पंत, एक समाज सर्वश्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू, सूरज अतुल गुप्ता, भूपेश बिष्ट, जीवन सिंह कार्की, मनोज,तुषार विशाल उज्जवल दीपांशु अमन विक्की आशु आरव सुभाष, आदि रहे।
