ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सोशल मीडिया पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताते हुए एसएसपी को ही जान से मारने की दी धमकी 

उधम सिंह नगर।  जिले के एसएसपी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई है, जिसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जिसने सोशल मीडिया पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताते हुए एसएसपी को ही जान से मारने की धमकी दी।

युवक की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फेसबुक एकाउंट से क्षेत्र कई अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी देने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. ये फेसबुक पोस्ट अभिषेक मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा की गई।

वायरल पोस्ट में शख्स ने एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी को खुलेआम धमकी दे रखी है. पोस्ट में शख्स ने लिखा है कि कप्तान अपना सारा फोर्स लगा लें और वहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हैं, वो अपने सारे गुर्गे सक्रिय कर देगा. इस पोस्ट में एसएसपी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक की खोजबीन शुरू कर दी है.

पोस्ट करने वाले शख्स की तलाश में जुटी पुलिस
इस संबंध में सीओ निहारिका तोमर आईपीएस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की जांच के लिए पंतनगर थाने को निर्देश किया गया है. इसके साथ ही सोशल साइट पर पोस्ट करने वाले युवक की खोजबीन शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फेसबुक पर पोस्ट करने वाले युवक का नाम अभिषेक मिश्रा इंटरनेट नाम से आईडी हैं जो पंतनगर क्षेत्र का निवासी है. इसके विरुद्ध पूर्व में कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

कौन हैं आईपीएस डॉ मंजूनाथ टीसी
बैंगलोर कर्नाटक के रहने वाले आईपीएस डॉ मंजूनाथ टीसी 2014 बैंच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते थें. 2014 बैंच के आईपीएस अधिकारी डॉ मंजूनाथ टीसी पूर्व में रुद्रपुर एवं ऋषिकेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी,एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, एसपी देहरादून, सेना नायक आईआरबी द्वितीय, सेना नायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, रेलवे में कप्तान पद अपनी सेवा दे चुके हैं और अब उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवा दें रहें हैं. इनका विवाह 10 मई 2018 को बैंगलोर पैलेस में डॉक्टर नंदिता के साथ हुआ था. डॉक्टर नंदिता एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जो वर्तमान में जिला अस्पताल रुद्रपुर में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : आम आदमी पार्टी द्वारा निकाय चुनाव को लेकर की गई बैठक
error: Content is protected !!