नैनीताल। “एकीकृत बीएड विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आयोजित की गई मेहंदी कला प्रतियोगिता ” बुधवार 7 अगस्त2024 की मध्यान्ह वेला में आईटीईपी विभाग शिक्षा संकाय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में अन्तर विभागीय मेंहदी कला प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया ।
विभाग द्वारा कला की अभिरुचि को विकसित करने तथा नवीन शिल्प और हस्त कौशल के संवर्धन हेतु बी.एड तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं में रचनात्मक कौशलों के अभिवर्धन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता मे छात्र- छात्राओं द्वारा व्यापक सहभागिता दर्ज की गई जिसमें अंजली, हिमानी,चिरांगी, पूजा यामिनी हर्षिता मुस्कान सेजल सोनिया चौहान, इशिता, कोमल ने सक्रिय प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता के लिए निर्धारित समय सीमा अनुरूप बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष महोदय द्वारा गठित मूल्यांकन पैनल में डॉ. अशोक उप्रेती, डॉ सरोज शर्मा तथा श्री तेज प्रकाश जोशी ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका का निर्वहन किया गया।
जिसमें छात्रा चिरांगी ने प्रथम तथा सोनिया चौहान व यामिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान पर सेजल राणा और पूजा पालीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की गई।
छात्र छात्राओं की इस सफलता पर आदरणीय संकायाध्यक्ष शिक्षा एवं वाणिज्य प्रो.अतुल जोशी व विभागाध्यक्ष डॉ अशोक उप्रेती, श्री तेज प्रकाश जोशी, डॉ सरोज शर्मा, डॉ पुष्पा अधिकारी, श्रीमती विनीता विश्वकर्मा, श्रीमती शिखा रतूड़ी, श्रीमती दीपिका भट्ट समेत सभी प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई।