खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। रामनगर देहरादून स्टेट हाईवे को 10 दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करने में जुटा हुआ है।

बीते दिनों भारी बारिश की वजह से नाले आने के चलते चकलुवा में तीसरी बार पुल के आसपास का हिस्सा बह गया था, जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

फिलहाल अन्य वैकल्पिक रास्तों से हल्द्वानी से रामनगर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि तेजी के साथ काम किया जा रहा है उम्मीद जताई गई है कि 12 से 13 अगस्त के बीच में रास्ता खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  आज का राशिफल : 19 सितंबर 2024