दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीवन सिंह तितियाल पहुंचे बी ,डी, पांडे हॉस्पिटल
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल पहुचे दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के सेवानिवृत्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जीवन सिंह तितियाल को पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल जिला चिकित्सालय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा जल्द ही उत्तराखंड में दिल्ली एम्स के सहायत से स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमे कुमाऊँ व गढ़वाल में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे।
इन स्वास्थ्य कैम्प में खासकर कैंसर की बीमारियों से पीड़ित लोगों के ईलाज मिल सकेंगा।
डॉ तितियाल ने कहा वे टेली मेडिसन ट्रस्ट खोलने की योजना पर भी काम कर रहे है ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके।
आपकों बता दे डॉ. जीवन तितियाल को मेडिकल लाइन में बड़े नाम के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने मरीजों का इलाज करके नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया है।
वे दलाई लामा और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इलाज कर चुके है
इस अवसर पर प्रो तितियाल ने कहा कि इसी प्रदेश के होने के नाते उनकी जिम्मेदारियां कहीं बढ़ जाती हैं। उनकी सेवा का लाभ दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच सके, इसके लिए हरदम प्रयास रहेगा।
उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा के संघर्ष से अवगत कराया। साथ ही चिकित्सकों को अपना सहयोग देने का भरोसा दिया।उन्होंने कहा बीडी पांडे ऐतिहासिक अस्पताल है ।
मेरी दिली तमन्ना थी कि कभी इस अस्पताल में आउ जब यहां मैं आता था। इस अस्पताल को देखकर बाहर से चला जाता था लेकिन आज यहां खड़े होकर मुझे बहुत अच्छा लगा ।
नर्सिंग स्टाफ के बगैर अस्पताल में काम नहीं हो सकता नर्सिंग स्टाफ है तो डॉक्टर है। क्योंकि दोनों परिवार एक जैसे हैं और परिवार के बिना काम अधूरा लगता है।
स्वागत करने वालों में कुमाऊं हैल्थ निदेशक डा एनएस गुंजियाल, पीएमएस डा टीके टम्टा, पालिकाध्यक्ष डा सरस्वती खेतवाल, बसंती तितियाल, डा एमएस दुकताल, डा द्रौपदी ग्रब्याल व मनमोहन कनवाल समेत सभासद राजेश प्रसाद अन्य लोग मौजूद थे।
