निर्वाचन विभाग के अनुसार रामनगर की मतगणना रामनगर और भीमताल, भवाली और नैनीताल की मतगणना नैनीताल, और लाल कुआं कालाढूंगी और हल्द्वानी नगर निगम की मतगणना हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होगी।
निर्वाचन अधिकारी AP वाजपेई ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया हैं व स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।
25 जनवरी सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी।
जिले में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान संपन्न होने के बाद जिले की 402 पोलिंग पार्टियों के वापिस आने का सिलसिला जारी रहा।सभी पोलिंग पार्टी सकुशल पहुंच चुकी है। इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मतपेटी और अन्य सामग्री रिसीव करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
निर्वाचन अधिकारी AP वाजपेई ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया हैं व स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।
25 जनवरी सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी।
bhimtal 69.62%
bhawali 71.04%
NTL 55.69%
kaladhungi 82.39%
लालकुआँ में 83.12 प्रतिशत कुल मतदान हुआ।
ramnagar 71.11%
Haldwani 65.32%
इस लिंक पर क्लिक करें हल्द्वानी का वार्ड वाइज मतदान प्रतिशत देखें।
