खबर शेयर करे -

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को नैनीताल में तमाम स्कूलों-कॉलेजों के बच्चों ने निकाली रैली 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को नैनीताल में तमाम स्कूलों के बच्चों ने रैली निकाली। रैली मल्लीताल से शुरू हुई और मॉल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी मूर्ति पहुंची।

इस रैली में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेटों ने बैनरों के साथ ने रैली में भाग लिया।

रैली के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न नारों से लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया।
रैली में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल थे।
नैनीताल सनवाल स्कूल के छात्र छत्राओं द्वारा नशा मुक्त भारत का निर्माण कराने के उद्देश्य से आमजन को जागरूक करने के लिए रैली निकाल कर प्रेरित किया।

स्कूली छात्रों ने नगर में रैली निकालकर आमजन को नशा नहीं करने और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से जागरूक करने के साथ ही बच्चों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने का संदेश दिया।
स्कूली बच्चों ने कहा कि ये हम सब की जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करें और नशा करने से रोकने, युवाओं में बढ़ती नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया है अंजली चंद्रा ने कहा नशे से हमारे शरीर के साथ-साथ शाररिक हानि तो होती है और आदमी का जीवन नरक बन जाता है।

यह भी पढ़ें  सांसद अजय भट्ट ने सीवरेज एवं ड्रेनेज कार्य का किया शुभारम्भ