छावनी परिषद रानीखेत द्वारा वृक्षारोपण “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का किया आयोजन। माँ के सम्मान मे लगाये गए पेड़।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। छावनी परिषद् रानीखेत व सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत अशोक द्वार के समीप चाइना व्यू क्षेत्र के आरक्षित कक्ष संख्या 8-बी में देवदार के लगभग 1000 पौंधों का रोपण किया गया।
जिसका शुभारंभ ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने किया गया। वही सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह इस वर्ष का पांचवां वृक्षारोपण कार्यक्रम है तथा भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम करने की योजना है।
बिग्रेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि रानीखेत कैंट की ओर से उनके कैंटोनमेंट एक्जीक्यूटिव का प्रयास है कि रानीखेत के आस पास करीब 4500 पेड़ लगाए जा रहे है।
मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम के तहत इस वृक्षारोपण कैंपेन को शुरू किया गया है। यहा पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तक देवदार, ओतीस और ओक के लगभग 4500 पेड़ लगाए जायेंगे।
इस अवसर पर एस०एस०बी० रानीखेत के डिप्टी कमांडैण्ट राहुल राय, उप रक्षा सम्पदा अधिकारी एस० के० श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखाधिकारी सुरेन्द्र यादव, छावनी परिषद के चिकित्साधिकारी डाँक्टर पवन तिवारी, कार्यालय अधीक्षक रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पन्त, वन राजिक कमल किशोर फर्त्याल, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, स्वच्छता निरीक्षक चन्दन कुमार, स्टोर कीपर चन्द्रभानु राणा, अवर अभियन्ता गोपाल सिंह, मानचित्रकार कृपाल सिंह मेहरा, चुंगी अधीक्षक गोपाल राम सहित कार्यालय, सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं वन अनुभाग के कर्मचारीवर्ग उपस्थित रहे।