ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस का आम जनता के लिए आवश्यक सूचना

 भवाली/नैनीताल।   कैंची धाम मेले में स्थानीय जनता की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए, अब स्थानीय निवासियों को समय दोपहर 02:00 बजे के बाद टू-व्हीलर से हल्द्वानी से भीमताल पार्किंग तक आने की अनुमति दी जाती है।

     भीमताल पार्किंग से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।

    नैनीताल से आने वाले स्थानीय लोग टू-व्हीलर से सेनिटोरियम तक आ सकते हैं,जहां से शटल सेवा द्वारा आगे भेजा जाएगा।

❌ भवाली की ओर किसी भी दोपहिया वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

 कृपया सहयोग करें और निर्धारित रूट का पालन करें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कार ने बाइक सवार युवक और युवती को टक्कर मारी टक्कर, दोनों गंभीर रूप से घायल

You missed

error: Content is protected !!