हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी द्वारा देवल चौड़ में राम जी विहार सोसाइटी में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत रहे, उन्होंने योग शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग की ऐसी अलख जगाई है कि आज हमारे साथ दुनिया के 150 से ज्यादा देश योगासन कर रहे हैं। देश के हर आयु के नागरिक को अपने जीवन में प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योग का समावेश करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सचिव डाक्टर निधि अग्रवाल द्वारा तथा योगाभ्यास योग गुरु हिमांशु द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल ,क्षेत्रीय वित्त सचिव राजेंद्र कुमार गुप्ता, अध्यक्ष दीपक बक्शी, मीनू गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, रचना अग्रवाल, गीतू केसरवानी तथाअ रामजी विहार सोसाइटी अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज, सचिव हरीश जोशी, राजेंद्र नेगी, मनोहर केसरवानी ,सुमित जैन, विवेक कश्यप, बाल किशन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

