ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भवाली में पिकअप वाहन 20 फ़ीट नहर में गिरा। भवाली पुलिस ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल।  भवाली में पेट्रोल पंप से आगे एक पिकअप वाहन 20 फ़ीट निचे नहर में गिर गया।

दुर्घटना देख तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। उसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक भवाली सुमित पांडेय कैंचीधाम से यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर भवाली की तरफ वापस लौट रहे थे, मार्ग में लोगो की भीड़ देख रुके और देखने पर एक पिकअप वाहन को नीचे नहर में गिरा देखा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : ज्योलीकोट जबल क्रिकेट प्रतियोगिता में लालकुआं ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

तुरंत पुलिस और स्थानीय नहर में उतरे और रेस्कयू में जुट गए। वाहन में 02 लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को हल्की चोट आई और दूसरा घायल अवस्था मे था।

घायल को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

error: Content is protected !!