ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

राष्ट्रीय खेलों में काव्य तलरेजा ने ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीता, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह

रानीखेत।  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में विद्यालय के ताइक्वांडो कोच काव्य तलरेजा ने राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

उनकी इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि हिमांशु उपाध्याय (खेल प्रेमी), विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी और और शिक्षकों ने काव्य तलरेजा को सम्मानित किया।

काव्य तलरेजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में कभी हार न मानने, अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर करने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

विद्यालय के के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी शारीरिक शिक्षक सैम स्मिथ ,भूपेंद्र परिहार, बृजेश जोशी, त्रिभुवन कांडपाल आदि ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उनकी यह जीत निश्चित रूप से आगामी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 10 मार्च 2024
error: Content is protected !!