ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

19 अगस्त दिन सोमवार तिथि श्रावण पूर्णिमा है. सावन पूर्णिमा को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता है. सावन सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही सामाप्त भी हो रहा..

जिससे आज सावन महीने का आखिरी सोमवार भी है. आज चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे, श्रवण नक्षत्र और शोभन योग है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का खास राशिफल….

मेष राशि- इस राशि के लोग कार्यस्थल पर लोगों के साथ घुल मिलकर रहने का प्रयास करें, क्योंकि आज सपोर्ट के बिना काम नहीं होने वाले है. यदि साझेदारी में व्यापार करते हैं, तो पार्टनर से विचार विमर्श किए बिना किसी भी कार्य का बयाना न ले. दोस्त यदि नाराज है, तो उन्हें मनाने में देर न करें अन्यथा बात और बिगड़ सकती है. जीवनसाथी और आप में कुछ मतभेद होने की आशंका है, आपके झगड़ों से संतान की मानसिक स्थिति प्रभावित हो सकती है इस बात का ध्यान रखें. आज के दिन पहले तले भुने भोजन का सेवन ज्यादा हो सकता है, ओवरईटिंग करने से बचना है।

वृष राशि- यदि कहीं नौकरी के लिए अप्लाई किया था, तो आज इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. व्यापार में कल की अपेक्षा आज सुधार होता दिखाई दे रहा है, अच्छा लाभ होने से आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आएगा. युवा वर्ग को अच्छे लोगों की संगत में रहने का लाभ मिलेगा, दोस्त से बात करने पर विचारों में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे. कल की तरह आज भी महिलाओं को बजट बनाकर ही खरीदारी करनी है, क्योंकि बाद में कहीं ऐसा न हो कि जेब पूरी तरह से खाली हो जाए. सबके साथ समय बिताने से तनाव भी कुछ कम होगा और मानसिक स्थिति में सुधार होगा।

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोगों के पास समय कम और काम ज्यादा होगा, इसलिए काम पर ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल हो सकती है. व्यापारी वर्ग को जोखिम भरे निवेश करने से बचना है, क्योंकि लाभ की स्थिति न के बराबर दिख रही है. प्रेम संबंध में बढ़ती दूरियों के चलते युवा वर्ग पार्टनर से अलग होने का फैसला ले सकते हैं. परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आज के दिन कई पुराने रिश्तेदारों से मुलाकात होने की भी संभावना है. सेहत में सांस लेने में तकलीफ, पैरों में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क राशि- इस राशि के लोगों को वर्कलोड लेने से बचना है, ग्रहों की स्थिति को देखते कार्यों को पूरा करने में आप फेल हो सकते हैं. कारोबार के लिए दिन शुभ है, अपेक्षित लाभ होने से व्यापार के लिए आगे की योजनाएं बनाने का काम शुरु कर सकते हैं. युवा वर्ग को यात्रा करने से बचना चाहिए, यदि बहुत जरूरी न हो तो यात्रा को स्थगित करें. चाची या माँ समान महिला से बहस होने की आशंका है, जिस कारण मूड ऑफ हो सकता है. सेहत की बात करें तो एसिडिटी की समस्या में आराम मिलता दिखाई दे रहा है।

सिंह राशि- सिंह राशि के लोगों को काम की वजह से पसंदीदा स्थान पर जाने का मौका मिलेगा, जहां काम के साथ-साथ मौज मस्ती भी जारी रहेगी. मेहनत जितनी ज्यादा परिणाम भी उतने ही अच्छे, कुछ इस तरह की स्थिति व्यापारी वर्ग के लिए बनने वाली है. पिता के मार्गदर्शन पर चलने से युवा वर्ग को लाभ मिलेगा, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनसे बात जरूर करें. ग्रहों की कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जिस कारण संचित धन को भी खर्च करना पड़ सकता है. सेहत को ठीक रखना आपके हाथों में है, जितना ज्यादा क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे स्वास्थ्य भी उतना अच्छा रहेगा।

कन्या राशि- कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाया जाए इस पर फोकस करें, क्योंकि कॉन्फिडेंस कम होने के कारण कई काम हाथ से निकाल सकते हैं. कारोबार की व्यवस्था को यथापूर्व बनाए रखने के लिए आपको एक्टिव रहने की जरूरत है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं , वह त्यौहार की मौज मस्ती से दूर रहते हुए पढ़ाई पर ध्यान देंगे. किसी तीसरे व्यक्ति के मध्यस्थता की वजह से घर के लड़ाई झगड़े शांत होंगे. डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचने की व्यवस्था करें, संतान यदि छोटी है तो और भी सावधानी बरतें।

तुला राशि- उच्च अधिकारी और वरिष्ठ का सहयोग मिलने से तुला राशि के लोगों के लिए दिन कठिन से सामान्य हो जाएगा. व्यापार करते हैं, तो आज मुनाफा कमाने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है. ग्रहों की पोजीशन मानसिक तनाव दे सकती है, उग्र ग्रहों को शांत करने के लिए पूजा पाठ से दिन की शुरुआत करें. परिवार के किसी व्यक्ति से बातें साझा करने से हल्कापन महसूस करेंगे. हल्का और सुपाच्य भोजन करना ही स्वास्थ्यवर्धक रहेगा, भोजन करने के बाद कुछ देर वॉक जरूर करें।

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोग बॉस को जितना ज्यादा प्रसन्न रखेंगे, प्रमोशन के द्वार उतनी जल्दी खुलेंगे इसलिए बॉस की बातों को प्राथमिकता दे. काम काज को लेकर भागदौड़ पूरे दिन बनी रह सकती है, हो सकता है लंच करने तक का समय न मिले. मित्र को आपकी जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में आप उन्हें निराश तो बिल्कुल न करें. संतान की संगत को लेकर सतर्क रहना होगा, आपके ध्यान न देने पर वह कोई गलत कदम उठा सकती है. गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना है, खासतौर जिन लोगों का डिलीवरी टाइम नजदीक है।

धनु राशि- इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर दूसरों के साथ तालमेल बैठाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारिक मामलों में नए व्यक्ति पर भरोसा करने की भूल के कारण आर्थिक नुकसान का वहन करना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग लर्निंग पर भी फोकस करें, ऐसा न हो नोटबुक मेंटेन करने के चक्कर में आप पीछे रह जाए. मकान बदलने संबंधित कोई प्रयास कर रहे हैं, तो संपर्कों का सहारा लें क्योंकि उनके माध्यम से काम बनने की संभावना है. वाहन चलाने वालों को सावधानी बरतनी है, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अच्छे तरीके से करें।

मकर राशि- जॉब स्विच करने की प्लानिंग में है, तो मकर के राशि के लोग नौकरी की तलाश करना शुरू कर दें, एक से दो दिन में ही योग्यता अनुसार नौकरी मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, दिन के मध्य में बिक्री होगी तो वहीं शाम तक मंदी हो सकती है. नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव युवा वर्ग को विचलित कर सकता है, ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शंकर जी का ध्यान करें और उनका जलाभिषेक भी करें. सभी रिश्तों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, घर पर समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा. महिला हार्मोनल डिसऑर्डर की समस्या का शिकार हो सकती है, जिस कारण मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन बना रह सकता है।

कुंभ राशि- इस राशि के डाटा ऑपरेटर अपना काम सावधानी के साथ करें क्योंकि डाटा फीड करने में गलती होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग सौदा करने से पहले जरूरी जांच पड़ताल करना न भूलें, नए काम में हाथ डालने से बचना चाहिए. जिज्ञासाओं को सही मोड़ देने का समय है, इस विषय में अनुभवी लोगों से बात करें जिससे करियर को सही दिशा मिल सके. रिश्तेदारों से जो भी कहासुनी हो गई थी, वह आज के दिन दूर होने वाली है. पुराने सभी गिले शिकवे दूर होने की संभावना दिख रही है. आज सारा दिन थकान और सुस्ती छाई रह सकती है, जिस कारण बीमार होने जैसा फील करेंगे।

मीन राशि- मीन राशि के पार्टनर और आप यदि एक ही संस्थान पर काम करते है, तो काम करने में आसानी होगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन आर्थिक लाभ होता रहेगा. बने बनाए प्लान पर पानी फिर सकता है, जिस कारण मन कुछ उदास हो सकता है. जिन बातों को लेकर आप पूरी तरह से निश्चिंत हो गए थे, वह समस्याएं फिर से खड़ी हो सकती हैं. सेहत के हिसाब से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है।

यह भी पढ़ें :  रामनगर पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!