रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव कार्यक्रम घोषित
10फरवरी को नामांकन और 21फरवरी को होगा मतदान,7फरवरी से पहचान पत्र वितरण
रानीखेत। 6 फरवरी को चुनाव समिती की बैठक शिव मंदिर के पुस्तकालय कक्ष मे हुई बैठक मे चुनावी प्रक्रिया को आगे बढाते हुए तय किया गया कि कल दिनांक 7 फरवरी को चुनाव समिती के महासचिव कुल्दीप कुमार व सचिव हेम भगत द्वारा व्यापारीयो को उनके पहचान कार्ड सौपे जाएंगे बैठक मे आगे सर्वसम्मति से चुनावी कार्यक्रम तय किया गया चुनाव संबंधित समस्त कार्यक्रम शिव मंदिर मे सम्पन्न होंगे जो इस प्रकार है
पहचान पत्र वितरण 7 फरवरी 2025
नामांकन फार्म एंव मतदाता सूची विक्रय -9 फरवरी 2025 स्थान (शिव मंदिर तालीम कक्ष)
नामांकन- 10 फरवरी 2025 समय दिन मे 12 बजे से सांय 5 बजे तक स्थान (शिव मंदिर तालीम कक्ष)
नामांकन पत्र जांच-11 फरवरी 2025
नामांकन के विरूद्ध आपत्ति-12 फरवरी 2025 समय 12 बजे से 2 बजे तक
नामांकन के विरूद्ध आपत्ति निस्तारण- 13 फरवरी 2025 समय 12 बजे से दिन मे 2 बजे तक
नामांकन वापसी- 14 फरवरी 2025
विभिन्न पदो पर चुनाव मैदान मे मौजूद प्रत्याशीयो की सूची-14 फरवरी 2025
समस्त प्रत्याशीयो को मतदाता व्यापारीयो के समक्ष अपना पक्ष शिव मंदिर हाल मे रखने का दिन-19 फरवरी 2015 दिन मे 3 से सांय 5 बजे प्रत्याशीयो के लिए पक्ष रखने का निर्धारित समय केवल 5 मिनट
मतदान-21 फरवरी 2025 प्रातः 9 बजे से दिन मे 3 बजे तक
मतगणना- 21 फरवरी 2025 को मतदान पश्चात 4 बजे से
कि जाएगी तत्पश्चात परिणाम घोषित करे जाएंगे। नोट मतदान के दिन सम्पूर्ण व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
बैठक मे जिलाध्यक्ष मोहन नेगी चुनाव समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा महासचिव कुल्दीप कुमार मैं भैया मैं तो मैं तुम्हारे से पहले का मैं कोई कार्य करता हूंषाध्यक्ष अतुल कुमार अग्रवाल सचिव हेम भगत सह कोषाध्यक्ष ललित मोहन नेगी सदस्य जगदीश अग्रवाल विमल भट्ट मौजूद रहे।