ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून। रोहित नेगी हत्याकांड से युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम को आसपास के कई गांवों के युवा बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की।

युवाओं ने आरोपी की गिरफ्तारी और उसके एनकाउंटर की मांग उठाई। सूचना पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं को हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद युवा शांत हुए।
बुधवार शाम डीबीआईटी कॉलेज चौक पर झाझरा, सुद्धोवाला, भाऊवाला, तिलवाड़ी, डूंगा से बड़ी संख्या में युवक पहुंच गए। युवाओं में घटना के प्रति रोष था और रोहित नेगी के हत्यारों को मौके पर लाकर सजा देने की मांग कर रहे थे।

बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ एकत्र होने की सूचना पुलिस को मिली तो कप्तान अजय सिंह भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना के प्रति संवेदना जताते हुए मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। युवाओं ने मांग की कि रोहित नेगी को गोली मरने वाले का एनकाउंटर किया जाए।

इस दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौके पर पहुंच गए और एसएसपी से घटना के संबंध में बात की। मौके पर राहुल पुंडीर, सावन पुंडीर, मांडूवाला प्रधान, रोहित कश्यप, बृजेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड क्रांति दल ने एसएसपी अजय सिंह मिलकर रोहित नेगी हत्याकांड में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने कहा कि देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में छात्र स्थानीय निवासियों को डराने धमकाने के साथ नशे का व्यापार भी कर रहे हैं।

महामंत्री किरन रावत ने कहा कि यदि रोहित हत्याकांड को आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो उक्रांद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता संजीव भट्ट, डिमेश्वर रनाकोटि, प्रमिला रावत, परवीन चंद रमोला आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे परिजनों ने की मांग कार्रवाई की मांग
रोहित नेगी के परिजनों ने एसएसपी अजय सिंह से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। उन्होंने हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान रोहित नेगी, हिमांशु चमोली के नेतृत्व में श्याम पंत, आशी, संजय रावत, जीतू रावत आदि मौजूद रहे।
परिवार से मिले एसएसपी, दी सांत्वना
एसएसपी अजय सिंह बुधवार शाम मृतक रोहित नेगी के परिजनों से मिले। उन्होंने परिवार को ढांढ़स बंधाया और वारदात में शामिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि वारदात में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
रात में छात्रों की आवाजाही पर रहेगी रोक : एसएसपी
प्रेमनगर क्षेत्र में हुई हत्या के बाद एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही क्षेत्र में भ्रमण किया। एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ प्रेमनगर को क्षेत्र में स्थित हॉस्टलों सहित अन्य निवास के स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि रात 10.30 बजे तक सभी दुकानें बंद कराई जाएं। इसके साथ ही रात में छात्रों के वाहनों की अनावश्यक आवाजाही पर नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट द्वारा शिवालिक कॉलोनी भगवानपुर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
error: Content is protected !!