नैनीताल। जिले में हल्द्वानी नगर निगम सहित साथ निकायों में चुनाव जोर-जोर से चल रहा है ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए शराब सहित धन बल का इस्तेमाल ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस टीम में द्वारा चेकिंग की जा रही है।
इसके अलावा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए बैरिकेडिंग बनाना और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना सहित वोटरों को लुभाने में प्रयुक्त होने वाली शराब और धनबल बाहुबल को रोकने के लिए पर्याप्त रूप से दिशा निर्देश दिए गए हैं और पुलिस उसी के हिसाब से कार्य कर रही है।
