ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

“सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” के तहत एसएसपी प्रहलाद मीणा ने नाबालिकों के वाहन चलाने पर कसा शिकंजा

2 नाबालिक द्वारा मोटर साइकिल चलाते पाए जाने पर तल्लीताल पुलिस ने वाहन स्वामी के विरुद्ध की FIR

 नैनीताल।   सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। 

      डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी क्राइम /यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में तल्लीताल थानाध्यक्ष  रमेश बोरा मय पुलिस टीम डांट चौराहे पर चैकिंग के दौरान 02 नाबालिग बच्चे एक मोटरसाइकिल UK-04J-9457 पर सवार होकर तल्लीताल बाजार की ओर जा जा रहे थे।

जो नाबालिक प्रतीत हो रहे थे। दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई और बताया कि वे इंटर के छात्र हैं। 

वाहन स्वामी का पता कर नाबालिग को वाहन चलाने देने पर वाहन स्वामी विजय मण्डल पुत्र विमल निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199ए के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया है। 

       सभी नागरिकों से अपील है कि कृपया नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह एक दंडनीय अपराध है और इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएँ हो सकती हैं।

जिससे न केवल बच्चों की जान को खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों की जान भी प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा के रवि बिष्ट की My11 Circle से चमकी किस्मत, जीते 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन
error: Content is protected !!