ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी।  पुलिस ने शहर के स्पा सेंटरों में नियमों का उल्लंघन और अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी उ0नि0 मन्जू ज्याला के नेतृत्व में हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्रों के स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कई स्पा सेंटरों में ग्राहकों और कर्मचारियों का सत्यापन न होने सहित कई खामियां पाई गईं। पुलिस ने इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए चार स्पा सेंटरों पर कुल ₹40,000 का जुर्माना लगाया।

हल्द्वानी क्षेत्र में Cloud 9 स्पा सेंटर, Health Club स्पा सेंटर और Angelic Unisex Salon & Spa Center में विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूर्ण विवरण और उनकी आईडी का सत्यापन नहीं पाया गया। साथ ही, कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया गया था।

इन तीनों स्पा सेंटरों पर ₹10,000-₹10,000 का चालान किया गया।वहीं, काठगोदाम क्षेत्र के The Thai Unisex Spa Centre में वर्करों के पास मसाज सर्टिफिकेट नहीं थे, न ही उनका सत्यापन किया गया था। विजिटर रजिस्टर में भी ग्राहकों का विवरण अधूरा था।

इस सेंटर पर भी ₹10,000 का चालान किया गया। पुलिस ने इन अनियमितताओं को उजागर करते हुए संबंधित सेंटरों को नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने साफ किया कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, और किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की उ0नि0 मन्जू ज्याला और हे0 का0 गीता कोठारी की टीम ने करते हुए अनियमितताओं को उजागर किया और आवश्यक कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें :  तिरुपति मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 40 घायल; पीएम मोदी ने जताया शोक
error: Content is protected !!