खबर शेयर करे -

भीमताल मे सातताल के वाई.एम.सी.ए. में ड्यूटी के लिए निकले सुरक्षा कर्मी महेश नाथ गोस्वामी का शव गधेरे में मिला

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। भीमताल तल्ला तिरछाखेत में रविवार की शाम सातताल के वाई.एम.सी.ए. में ड्यूटी के लिए निकले थे।

अचानक पैर फिसलने से गधेरे में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई सुरक्षा कर्मी महेश नाथ गोस्वामी शव सोमवार की सुबह सातताल गधेरे से बरामद हुआ है।

बताया जा रहा हैं की स्थानीय लोगों ने गधेरे में एक युवक के शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

वही स्थानीय लोग और पुलिसकर्मीयों द्वारा गधेरे में उतर कर सव को गधेरे से बाहर निकाला और शव को सीएचसी भीमताल पहुंचाया।

जहां शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया।

मृतक सातताल के वाईएमसीए में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात था जो अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है।