त्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट बदली। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में शनिवार को बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। सुबह से ही बादल छाए गए। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई।
इसके चलते ज्योतिर्मठ, पांडुकेश्वर समेत आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले में पिछले दो सप्ताह से चटक धूप खिल रही थी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार,
रविवार को मैदानी इलाकों में बारिश व हवा चलेगी । वहीं, पहाड़ों में तेज गर्जना संग बारिश व बिजली चमकने के आसार हैं।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन, बारिश व हवाएं चलने की संभावना है।
शनिवार को दून में दिन भर बादल छाए रहे। शाम के समय शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।