खबर शेयर करे -

विश्व में महंगाई का प्रकोप जारी है. अर्जेंटीना में महंगाई दर 272% है, जो भारत से 60 गुना ज्यादा है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, सीरिया (140%), तुर्की (71.6%), लेबनान (51.6%), वेनेजुएला (51.4%), नाइजीरिया (34.19%), मिस्र (27.5%), पाकिस्तान (12.6%), बांग्लादेश (9.72%) और रूस (8.6%) में भी महंगाई दर बहुत अधिक है. भारत 13वें स्थान पर है, जहां महंगाई दर 5.08% है।

नई दिल्ली। महंगाई डायन न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर में मुसीबत का सबब बनी हुई है. अगर डेटा को देखें तो दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था की तुलना में भारत में यह कम है. अर्जेंटीना की महंगाई दर भारत से करीब 60 गुना ज्यादा है।

महंगाई की मार झेल रहे देशों में सबसे ऊपर अर्जेंटीना है।अर्जेंटीना में महंगाई दर 272 फीसदी है।

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनियाभर के देशों में महंगाई को लेकर एक सूची जारी की है. इस लिस्ट के टॉप-10 देशों में अर्जेंटीना, सीरिया, तुर्की, लेबनान, वेनेजुएला, नाइजीरिया, मिस्र, पाकिस्तान, बांग्लादेश और रूस शामिल हैं.

सीरिया दूसरे पायदान पर
इस लिस्ट में सीरिया दूसरे पायदान पर है. सीरिया में महंगाई की दर 140 फीसदी है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर तुर्की है, जहां महंगाई दर 71.6 फीसदी है. इसके बाद लेबनान में 51.6 फीसदी, वेनेजुएला में 51.4 फीसदी, नाइजीरिया में 34.19 फीसदी, मिस्र में 27.5 फीसदी, पाकिस्तान में 12.6 फीसदी
बांग्लादेश में 9.72 फीसदी और रूस 8.6 फीसदी महंगाई दर है.

भारत से 60 गुना महंगाई है अर्जेंटीना में
इस लिस्ट में भारत 13वें नंबर पर है, जहां महंगाई दर 5.08 फीसदी है. इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद देश अर्जेंटीना में महंगाई का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यह भारत के मुकाबले करीब 60 गुना है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश इस सूची में टॉप-10 महंगे देशों में शामिल है. पाकिस्तान की महंगाई दर भारत से करीब ढाई गुना ज्यादा है।

https://twitter.com/stats_feed/status/1815101488043299284?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1815101488043299284%7Ctwgr%5E722ea6763f4b5d342576ba896214e940ea5b51ca%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

यह भी पढ़ें  अब आरएसएस की शाखा में जा सकते हैं सरकारी कर्मचारी व अधिकारी, शासनादेश हुआ जारी

सबसे ज्यादा महंगाई वाले टॉप-10 देश-
अर्जेंटीना: 272 फीसदी
सीरिया: 140 फीसदी
तुर्की: 71.6 फीसदी
लेबनान: 51.6 फीसदी
वेनेजुएला: 51.4 फीसदी
नाइजीरिया: 34.19 फीसदी
मिस्र: 27.5 फीसदी
पाकिस्तान: 12.6 फीसदी
बांग्लादेश: 9.72 फीसदी
रूस: 8.6 फीसदी

क्या होती है महंगाई
बता दें कि महंगाई बाजार की वह अवस्था होती है जिसमें गुड्स एंड सर्विसेज की कीमतें लगातार बढ़ती जातीं हैं. ऐसे में कम चीजों को खरीदने के लिए ज्यादा करेंसी खर्च करनी पड़ती है।