ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र में एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 60 वर्षीय मुन्नी देवी के रूप में हुई है, जो साल 2022 में होमगार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। वह रामपुर रोड स्थित गली नंबर 1 में एक किराए के कमरे में अकेले रहती थीं।

पुलिस के अनुसार, मुन्नी देवी के पति और बेटे का पहले ही निधन हो चुका है। उनकी एक बेटी ऊधम सिंह नगर में रहती है, जबकि हल्द्वानी में उनकी देखभाल के लिए उनका एक भतीजा आता-जाता था।

बताया गया कि 10 जनवरी को उनका भतीजा उन्हें खाना खिलाकर गया था। इसके बाद से मुन्नी देवी कमरे से बाहर नहीं निकलीं और किसी ने उनकी खबर भी नहीं ली।

सुबह से क्षेत्र में बदबू फैलने लगी, जो शाम तक तेज हो गई। पड़ोसियों को शक हुआ कि बदबू मुन्नी देवी के कमरे से आ रही है। जब लोगों ने कमरे के अंदर जाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाल राजेश कुमार यादव और मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर लोगों ने मुन्नी देवी का सड़ा-गला शव देखा।

बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही समय और कारण स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में खेल मंत्री रेखा आर्य ने ली समापन की तैयारी की बैठक 

You missed

error: Content is protected !!